Dal moth chaat recipe in hindi


  • Dal moth chaat recipe in hindi
  • चटपटी और हेल्‍दी दाल मोठ चाट घर पर 10 मिनट में बनाएं, जानें रेसिपी

    आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए शेफ कुणाल कपूर की चटपटी और हेल्‍दी दाल मोठ चाट की रेसिपी लेकर आए हैं।  

    हर रोज हम आपके लिए ऐसी रेसिपी लेकर आते हैं जिसे आप घर पर आसानी और मिनटों में बना सकती हैं। आज भी रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए एक स्‍पेशल रेसिपी लेकर आए हैं। यह रेसिपी टेस्‍टी होने के साथ-साथ हेल्‍दी भी है और इसका चाट फ्लेवर बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्‍चों को भी बेहद पसंद आएगा। अगर आप भी शाम के स्‍नैक्‍स में कुछ खास बनाना चाहती हैं तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।

    इस रेसिपी के बारे में हमें शेफ कुणाल कपूर के इंस्‍टाग्राम अकाउंट को देखने के बाद पता चला है। उन्‍होंने रेसिपी शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, 'चाट फ्लेवर के साथ स्प्राउट्स का हेल्दी सलाद। स्नैक्स रेसिपी दुनिया भर के लोगों के दिलों पर राज करती हैं और वे हर दूसरे आयोजन या उत्सव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लोग भारतीय स्नैक्स खाना पसंद करते हैं क्योंकि वे कुरकुरे और टेस्‍टी होते हैं। हालांकि, इनमें से अविश्वसनीय रूप से उत्कृष्ट दाल मोठ सबसे फेमस और स्वादिष्ट भारतीय स्नैक्स में से एक है।'

    आगे उन्‍होंने लिखा, 'अपने दोस्तों dal moth chaat recipe in hindi
    dal moth chaat recipe
    moth dal recipe
    dalmoth recipe
    dal moth chaat
    dalmoth making